9वें दिन बांध में उतराता मिला सपा नेता का शव, पत्नी का शव ठिकाने लगाते समय पलट गई थी नाव

9वें दिन बांध में उतराता मिला सपा नेता का शव, पत्नी का शव ठिकाने लगाते समय पलट गई थी नाव


चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में 14 जनवरी को बरुआ सागर बांध में डूबे पूर्व सदर ब्लॉक के पूर्व प्रमुख दसौदिया देवी के ठेकेदार पौत्र व सपा नेता भरत दिवाकर का घटना के 9वें दिन बुधवार शाम शव उतराता मिला है। पुलिस ने शव को बरामद करते हुए गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया है। सपा नेता पत्नी मीनू की हत्या करने के बाद शव को बरुआ बांध में फेंकने गया था। लेकिन बीच धारा में शव फेंकते समय अचानक नाव पलट गई थी। जिससे पत्नी के शव के साथ दिवाकर डूब गए थे। वहीं, उनके साथ रहा नाविक तैरकर किनारे आ गया था।


पुलिस ने सपा नेता व उसकी पत्नी की तलाश के लिए एसडीआरएफ व गोताखोरों की मदद ली थी। एसडीआरएफ ने घटना के 36 घंटे के बाद सपा नेता की पत्नी का शव खोज निकाला था। लेकिन सपा नेता लापता था। वहीं, पुलिस ने नाविक रामसेवक को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि, पत्नी के शव को बांध में फेंकते समय सपा नेता हादसे का शिकार हो गए थे। सपा नेता की लाश न मिलने के कारण तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं।


लेकिन बुधवार शाम सपा नेता दिवाकर का शव बांध में उसी जगह उतराता मिला, जहां दो दिनों तक एसडीआरएफ ने खोजबीन की थी। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी, सीओ रजनीश यादव व भरतकूप थाना प्रभारी संजय उपाध्याय ने पड़ताल की और शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलवाया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।