बीएससी की छात्रा से युवक ने किया दुष्कर्म, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच

बीएससी की छात्रा से युवक ने किया दुष्कर्म, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच


कानपुर। जिले के घाटमपुर कोतवाली के इस्माइलपुर गांव में कथिततौर पर एक युवक ने जबरन महिला के घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। लोकलाज के डर से महिला ने खुदकुशी करने का प्रयास किया, लेकिन उसे बचा लिया गया। बाद में दुष्कर्म की शिकार महिला ने अपने परिवार के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।


पीड़िता के पिता ने बताया की गांव का ही रहने वाला रिशु हमारी लड़की के ऊपर गलत नियत रखता था, जिसको लेकर पहले भी कई बार उससे विवाद भी हुआ है। रिशु आए दिन उसे परेशान करता था और भाई को जान से मार देने की धमकी देता था। 20 फरवरी को मेरे घर में घुसकर जबरजस्ती की थी। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है। एसपी ग्रामीण ने बताया - मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।