बेकाबू ट्रक ने जीजा-साली समेत तीन को रौंदा, गुस्साए लोगों ने जाम लगाया

बेकाबू ट्रक ने जीजा-साली समेत तीन को रौंदा, गुस्साए लोगों ने जाम लगाया


बांदा। उत्तर प्रदेश के शहर कोतवाली इलाके के मवई गांव के पास मंगलवार की शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार जीजा-साली समेत तीन को रौंद दिया। इसमें जीजा-साली की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी महिला ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने राजमार्ग पर जाम लगा दिया और ट्रक ड्राइवर व क्लीनर को पकड़कर पीट दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेते हुए जाम को खुलवाया।


शहर कोतवाली के मवई गांव निवासी 35 वर्षीय राजेंद्र विश्वकर्मा अपनी साली मध्य प्रदेश के बुधौड़ा निवासी 24 वर्षीय रीना को लेकर महोखर गांव से लौट रहा था। हाईवे से घर के लिए गांव की सड़क पर उतरते समय पीछे से आए ट्रक ने बाइक को टक्कर मारते हुए 50 वर्षीय सुशीला को रौंद दिया। सुशीला खेत से चारा लेकर लौट रही थी।


इसके बाद ट्रक बेकाबू होकर शिवदास यादव के मकान में दीवार तोड़ते हुए घुस गया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ड्राइवर व क्लीनर को बुरी तरह मारा पीटा। सूचना पाकर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। लेकिन ग्रामीण घंटो तक राजमार्ग में जाम लगाए रहे। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक गणेश शाहा व सिटी मजिस्ट्रेट आलोक मिश्रा द्वारा मान मनौव्वल के बाद जाम खुल सका।