भेष बदलकर चोरी और टप्पेबाजी की 40 घटनाओं को अंजाम देने वाले 16 चोर गिरफ्तार
गोरखपुर। जिले की पुलिस ने एक अंतर जनपदीय गिरोह का खुलासा करते हुए गैंग के 16 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये कभी पुलिस तो कभी अधिकारी बनकर चोरी और टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि ये लोग ट्रेन, बस और मैरेज हॉल सहित बैंक से रुपए लेकर निकलने वाले लोगों को सॉफ्ट टारगेट करते थे।
कैण्ट थाने में एसपी सिटी डा. कौस्तुभ ने बताया कि पहली बार इतने बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। इनमें एक बस संचालक भी शामिल है। ये लोग ट्रेन, बस और मैरेज हॉल सहित बैंक से रुपए निकालकर घर जाने वाले लोगों को निशाना बनाते रहे हैं। इसके अलावा इनका साफ्ट टारगेट बंद घर भी रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के शहर में ही इन्होंने 40 से अधिक चोरी और टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार कर पुलिस के आलाधिकारियों को भी हैरत में डाल दिया है। एसपी सिटी ने बताया कि इनमें से 14 चोर फिरोजाबाद, मैनपुरी और हाथरस के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि इनका सरगना फिरोजाबाद के लाइनपार इलाके के संतनगर का रहने वाला दिनेश है. इसके साथ पुलिस ने फिरोजाबाद के गौरव, सोनू कुमार, सुरेन्द्र, भोलू, मनोज कुमार, हाथरस के बबलू, राजकुमार, राकेश, बबलू, अशोक, हरि, आकाश और गोरखपुर के जटेपुर उत्तरी के रहने वाले राजन पाण्डेय मिर्जापुर के रहने वाले दीपू उर्फ दीपक को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से चोरी और टप्पेबाजी के के रुपए और सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद हुए हैं। पुलिस को इनके तीन अन्य साथियों फिरोजाबाद के रहने वाले बॉबी और गोरखपुर के रहने वाले राममूरत और जलालुद्दीन की तलाश है।