गर्भवती महिला को एनेस्थीसिया देने के साथ उनका प्रसव भी कराता वीडियो में दिखा बीएएमएस डॉक्टर
जालौन। अनियमितता के शिकायतों पर जिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार को दलंगजन चौराहे पर स्थित लाइफ लाइन नर्सिंग होम पर छापा मारकर तमाम अभिलेखों को जब्त किया था। वहीं, शुक्रवार को दैनिक भास्कर प्लस ऐप के हाथ दो ऐसे वीडियो लगे हैं, जिसमें अस्पताल संचालक डॉक्टर सुरेंद्र चौधरी खुद एनेस्थीसिया देकर महिलाओं का प्रसव कर रहा है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। नियमों के मुताबिक, एनेस्थेटिस्ट ही एनेस्थीसिया दे सकता है। जबकि सुरेंद्र चौधरी बीएएमएस डिग्री धारक हैं।
गुरुवार को उरई के दलगंजन तिराहे पर स्थित लाईफ-लाईन नर्सिंग होम पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट गुलाब सिंह और डिप्टी सीएमओ डा. सत्य प्रकाश द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान प्रशासन ने अस्पताल के सारे दस्तावेजों को सीन करने के बाद अपने कब्जे में ले लिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने अस्पताल प्रशासन पर कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिक्स को भी अपने कब्जे में ले लिया था, जिससे उसमें सारे रिकार्ड को देखा जा सके।
लेकिन अब इस लाइफ लाइन नर्सिंग होम को संचालित करने वाले बीएएमएस चिकित्सक सुरेन्द्र चौधरी के 2 ऐसे वीडियो सामने आए हैं। जिससे साबित होता है यहां मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा था। बीएएमएस चिकित्सक सुरेन्द्र चधारी खुद एनिसथीसिया देकर महिलाओं की डिलेवरी कर रहा है।
इस बाबत जब डिप्टी सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश से जब सवाल किया गया तो वो गोलमोल जबाब देने लगे। बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। पूछा गया कि क्या बीएएमएस डॉक्टर सर्जरी कर सकता है? तो उन्होने बताया कि उसे यह अधिकार नहीं होता है। यदि वह करता है तो उस पर पर कार्रवाई की जाएगी। मुझे भी आज ही ये वीडियो मिले हैं। जांच कराकर सख्त कार्रवाई होगी।