गोरखपुर में बाइक सवार युवकों ने 50 किलो प्याज लूटी, पुलिस बोली- झूठी है घटना

गोरखपुर में बाइक सवार युवकों ने 50 किलो प्याज लूटी, पुलिस बोली- झूठी है घटना


गोरखपुर। यहां टीडीएम तिराहे पर 50 किलो प्याज की लूट का मामला सामने आया है। रिक्शा चालक का दावा है कि तिराहे पर आए बाइक सवार युवकों ने धमकी देकर प्याज से भरी बोरी लूट ली और फरार हो गए। प्याज की कीमत पांच हजार रुपए है। हालांकि शुरुआती जांच के बाद पुलिस इस घटना को झूठा मान रही है। पुलिस अब लूट की झूठी सूचना देने वालों पर ही केस दर्ज करने का मन बना रही है।


20 रुपए प्रति किलो बिकने वाला प्याज 120 रुपए प्रति किलो पहुंच चुका है। इसी बीच रविवार दोपहर गोरखपुर के राजघाट इलाके के टीडीएम तिराहा से जब पुलिस को प्याज लूट की सूचना मिली तो वह भी आश्‍चर्य में पड़ गई। नवीन सब्‍जी मंडी के थोक व्‍यापारी फिरोज अहमद ने 112 हेल्पलाइन पर फोन कर दावा किया कि उनकी 50 किलो प्याज लूट ली गई है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।


ट्रांसपोर्ट नगर मंडी से निकला था रिक्शा चालक


ठेला चालक यमुना यादव ने बताया कि वो ट्रांसपोर्ट नगर मंडी से प्‍याज की छह बोरी लादकर मंडी से चला था। उसे एक होटल में प्‍याज पहुंचाना था। इसी दौरान टीडीएम तिराहा पर जाम लग गया। जाम के कारण बाइक सवार बदमाशों ने उसके ठेले के आगे बाइक लगा दी। पीछे से दो बदमाश प्‍याज की 50 किलो की बोरी लूटकर फरार हो गए। जिसकी कीमत 5000 रुपए है। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में न तो लूट की घटना दिख रही है और न ही लुटेरे। फुटेज में सड़क पर जाम जैसी स्थिति भी नहीं दिख रही है। ऐसे में पुलिस को व्‍यापारी और ठेला चालक पर ही संदेह है।


सीसीटीवी से सामने आई हकीकत


मामले में पीड़ित की तरफ से पुलिस को अभी तक तहरीर नहीं दी गई है। सीओ वीपी सिंह ने राजघाट पुलिस को जांच के लिए लगाया। पुलिस को घटनास्‍थल का सीसीटीवी फुटेज भी मिल गया। ठेला चालक ने जहां पर प्‍याज लूट के बाद पुलिस को सूचना दी थी, वहां पर लूट की कोई घटना नहीं दिखाई दी। इसके बाद पुलिस ने जब प‍ुलिस की जांच और पूछताछ़ बढ़ी, तो व्‍यापारी और ठेला चालक भी बयान बदलने लगे।