हाईटेंशन की चपेट में आकर मकान मालिक व दो मजदूरों की मौत, दो झुलसे, सीएम ने जताया दुख

हाईटेंशन की चपेट में आकर मकान मालिक व दो मजदूरों की मौत, दो झुलसे, सीएम ने जताया दुख


गोरखपुर। यहां कैंट इलाके के सिंघड़िया अशोका गैस गोदाम गली में मकान निर्माण के दौरान हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से गृह स्वामी व दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से झुलसे हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक जाहिर किया है। डीएम ने कहा- मृतकों के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। कैंट थाना क्षेत्र में सिंघड़िया अशोका गैस गोदाम वाली गली के रहने वाले प्रकाश पांडेय गुरुवार को अपने मकान में निर्माण करा रहे थे। मजदूर लोहे की छड़ों की ग्रिल मकान के दूसरी मंजिल की छत पर चढ़ा रहे थे। तभी ग्रिल का एक सिरा 11 हजार हाईवोल्टेज तार की चपेट में आ गया। जिस कारण यह हादसा हो गया।


हादसे में मकान मालिक ओम प्रकाश के साथ उनका एक रिश्तेदार व एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो मजदूर करंट की चपेट में आकर झुलस गए। आनन फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो अन्य का इलाज चल रहा है।


जिला अधिकारी के विजेंदर पांडेयन ने बताया कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री ने मृतको के परिवार को 2-2 लाख रूपए व घायलो के समुचित इलाज के व्यवस्था के लिए निर्देश दिया है।