हैंडपंप का पानी पीकर 100 से ज्यादा लोग बीमार, 60 अस्पताल में भर्ती; स्वास्थ्य व जल निगम की टीम जांच करने पहुंची
महोबा। जिले के पलका गांव में हैंडपंप का पानी पीकर 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। इससे गांव में डर का माहौल है। पेट दर्द व उल्टी शुरू होने पर स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई। 60 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिलाधिकारी ने सीएमओ को स्वास्थ्य टीम गांव भेजकर पीड़ितों का उपचार करने का निर्देश दिया और स्वास्थ्य विभाग व जल निगम की टीम भी गठित करके उसे जांच के लिए भेजा।
महोबा सदर तहसील के पलका गांव में लोगों के पेयजल के लिए सरकारी हैंडपंप है। गांव की 18 वर्षीय निर्मला को मंगलवार रात पेट दर्द की शिकायत हुई तो उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार किया गया। लेकिन, बुधवार को अचानक गांव के तमाम लोगों को पेट दर्द व उल्टियां होने लगी। हर आयु वर्ग के 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए।
ग्राम प्रधान ब्रजलाल ने स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले में जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही बीमार ग्रामीणों का हाल जानने के लिए डीएम अवधेश तिवारी खुद जिला अस्पताल पहुंचे। ग्राम प्रधान और ग्रामीणों की मानें तो वे हैडपम्प के दूषित जल से ही बीमारी का शिकार हुए हैं। संक्रामक बीमारी से बचाव के लिए दवा का छिड़काव किया जा रहा है।