हाइवे पर घायल अवस्था में मिले सिक्योरिटी गार्ड की इलाज के दौरान मौत, पुणे में नौकरी करता था

हाइवे पर घायल अवस्था में मिले सिक्योरिटी गार्ड की इलाज के दौरान मौत, पुणे में नौकरी करता था


ललितपुर। जिले में कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच शुक्रवार देर रात झांसी-ललितपुर हाइवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार सिक्योरिटी गार्ड को टक्कर मार दी। इलाज के दौरान शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है। युवक पुणे में नौकरी करता था।


पुलिस ने बताया कि जिले के कोतवाली तालबेहट क्षेत्र के सिविल लाइन माताटीला रोड़ के पास खांदी गांव के निवासी 18 वर्षीय दीपक यादव बीती रात 11 बजे झांसी-ललितपुर हाइवे पर घायल अवस्था में पड़ा था। राहगीरों ने इसकी सूचना हाइवे एम्बुलेंस को दी। जिसके बाद घायल दीपक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।


घटना की सूचना मिलने पर युवक के परिजन और रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे। युवक के मामा राजेश ने बताया कि उसका भांजा किसी काम से ललितपुर आया था। जब वह रात को तालबेहट के लिए निकला था तो उसे मोबाइल पर बात हुई थी और उसे रात में कोहरा होने की बात कहते हुआ रोका था। लेकिन राजेश नहीं माना।


मामा ने आशंका जताते हुए कहा कि कोहरे के चलते सड़क पर कुछ दिख नहीं रहा था। किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिसकी चलते उसके भांजे की मौत हो गई। मामा ने बताया कि राजेश पूना में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। वह 22 दिसम्बर को ही पुणे से ललितपुर आया था।