हल्दीराम प्लांट में गैस पाइप लाइन फटने के बाद 3 हजार लोगों को सुरक्षित निकाला गया; एक कर्मचारी की मौत, 8 घायल
नोएडा। नोएडा के सेक्टर-65 में स्थित हल्दीराम कंपनी में गैस की पाइप फटने की वजह से अमोनिया गैस के रिसाव हो गया है। यह रिसाव कंपनी की प्रोसेसिंग यूनिट में हुआ था। रिवास की वजह से एक कर्मचारी की मौत हो गई जबकि आठ कर्मचारी घायल हो गए। सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से रिसाव को काबू में करने के प्रयास शुरू कर दिए। फिलहाल उस पाइप को ठीक करने के काम में अधिकारी जुटे हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है।
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर 65 ए स्थित हल्दीराम के निमार्णाधीन प्लांट में शनिवार दोपहर अमोनिया गैस पाइप लाइन फट गई। पाइप में कई जगह रिसाव होने पर तेज धमाका हो गया। इससे वहां भगदड़ मच गई। हादसे में वहां काम कर रहे एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि 8 कर्मचारी घायल हो गए। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके से पड़ोस की कंपनियों के भी शीशे टूट गए।
दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीम ने संभाला मोर्चा
मौके पर हल्दीराम की टीम, दमकल टीम और एनडीआरएफ की टीम पानी की बौछार कर गैस को प्रभाव पर कुछ हद तक काबू पाया। टीम ने आसपास की कंपनियों के कर्मचारियों सहित करीब 3 हजार लोगों को सुरक्षित निकाला। पड़ोस की कई कंपनियों को भी खाली करा लिया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद गैस के प्रभाव पर काबू पा लिया गया।
इससे कंपनी और आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई धमाके बाद प्लांट में फैली गैस के प्रभाव में आने से अमोनिया यूनिट में काम करने वाला कंपनी के कर्मचारी मेरठ के गांव मुरलीपुर फूल निवासी 43 वर्षीय संजीव कुमार बेसुध हो गया जबकि 8 अन्य कर्मचारी घायल हो गए। इनमें दूसरी कंपनी के भी कई कर्मचारी शामिल हैं। यूनिट के अन्य कर्मचारियों ने गैस की सप्लाई बंद करके ऑक्सीजन सिलेंडर व मास्क की मदद से बेसुध कर्मचारियों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से नजदीक के निजी अस्पताल भेजा। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद संजीव को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य कर्मचारियों का इलाज चल रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस ने 500 मीटर दायरे में सभी कम्पनियों को खाली करवाया
हालात पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीम लगातार आसपास के इलाकों में पानी का छिड़काव किया। काफी मक्शत के बाद काबू पाया। सावधानी बरतते हुए पुलिस प्रशासन ने पूरी सड़क को खाली करा लिया। बिल्डिंग के आसपास 500 मीटर के इलाके को खाली करा लिया गया। सेक्टर 65 से सेक्टर 64 जाने वाला रास्ता करीब तीन घंटे के लिए बंद कर दिया गया था।