कारोबारी ने कैश पकड़ा तो लुटेरे बोले- हीरो बनता है...इसको गोली मार, आईसीआईसीआई बैंक लूट का सीसीटीवी आया सामने
बस्ती। सदर कोतवाली इलाके में रोडवेज चौराहे के पास आईसीआईसीआई बैंक में शुक्रवार की दोपहर हुई बैंक लूट का सीसीटीवी सामने आया है। यहां नकबापोश बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में ग्राहकों, कर्मियों व गार्ड को गन प्वॉइंट पर लेकर करीब 30 लाख की रकम महज दो मिनट में लूटकर फरार हो गए। बकौल, प्रत्यक्षदर्शी शराब कारोबारी अभिमन्यु ने जब अपना कैश उठाना चाहा तो लुटेरों ने कहा- हीरो बनता है...मार...इसको गोली मार। डरे सहमे कारोबारी ने भी अपना कैश लुटेरों को थमा दिया था।
इस वारदात के बाद से पुलिस के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। जिस स्थान पर लूट की घटना हुई, उसके बगल में पुलिस बूथ भी है। दरअसल, शुक्रवार की दोपहर तीन बाइक पर सवार होकर हथियारों से लैस होकर आधा दर्जन बदमाशों ने बैंक में घुसने के बाद ग्राहकों के साथ बैंककर्मियों को बंधक बना लिया।
बदमाशों ने गार्ड को गन प्वॉइंट पर लेकर बैंक के शटर को अंदर से गिरा दिया। इसके बाद पैसा जमा करने आए ग्राहकों के पैसे लूटे, इसके बाद कैश काउंटर में रखे पैसों को बैग में भरकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर आईजी, एसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्ट घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू की। शहर के सभी थानों को अलर्ट किया गया।
एसपी हेमराज मीणा ने कहा- अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम लगा दी गई है, जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।