मिड-डे-मील की शिकायत की तो प्रधानाध्यापिका व ग्राम प्रधान के भाई ने पीटा
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में एक अभिभावक को स्कूल में मीन्यू के हिसाब से मिड डे मील न बनने की शिकायत करना भारी पड़ा है। आरोप है कि, स्कूल की प्रधानाध्यापिका व ग्राम प्रधान के भाई ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने बीएसए को टीम गठित कर पूरे प्रकरण की जांच कराकर रिपोर्ट तलब की है।
यह मामला शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के गोबरिया प्राथमिक विद्यालय का है। गांव निवासी चुन्नू यादव ने विद्यालय में मीन्यू के हिसाब से मिड डे मील न बनने की शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह से की थी। बीएसए ने एबीएसए चंद्रमोहन से जांच कराई। आरोप है कि, इस बात से खुन्नस खाए ग्राम प्रधान के भाई सत्यनारायण व स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने बीते 18 दिसंबर केा चुन्नू की लात घूंसों व जूते से पिटाई कर दी।
आरोप है कि, चुन्नू ने इस प्रकरण की शिकायत शिवरामपुर चौकी में की। लेकिन इंचार्ज दिनेश सिंह ने स्कूल की हेडटीचर से उसके खिलाफ तहरीर लेकर एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी। बाद में सुलह समझौता करा दिया। जिसके बाद वह दहशत में है। लेकिन अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के अधिकारी मामले को दबाने में जुट गए हैं।
इस प्रकरण में जिला अधिकारी शेषमणि पांडे ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह को जांच कराए जाने का आदेश दिया है। बीएसए ने कहा- जांच रिपोर्ट के बाद दोषी के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, प्रधानाध्यापिका ने चुन्नू पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है।