ऑटो एक्सपो में भी कोरोनावायरस के डर के बीच जारी हुई एडवाइजरी, चीनी डेलिगेट्स की यात्रा रद्द की गई

ऑटो एक्सपो में भी कोरोनावायरस के डर के बीच जारी हुई एडवाइजरी, चीनी डेलिगेट्स की यात्रा रद्द की गई


नोएडा। कोरोनावायरस के डर के साए के बीच ऑटो एक्सपो 2020 में बड़े पैमाने पर विदेशों से पहुंचे लोग मास्क पहने नजर आ रहे हैं। ऑटो एक्सपो बुधवार को चुनिंदा लोगों के लिए खुला और शुक्रवार से औपचारिक रूप से जनता के लिए खुल जाएगी। इस बीच मेन गेट पर ही कोरोनावायरस को लेकर एडवाइजरी चिपकाई गई है, जिसमें लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।


इसी बीच ग्रेट वॉल मोटर्स के सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर एचएस बराड़ के मुताबिक, कि एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल चीन से आने वाला था, लेकिन हमने उनकी यात्रा रद्द कर दी है। ऐसा फैसला चीन में फैले कोरोनावायरस के चलते लिया गया है।


200 से अधिक चीनी डेलिगेट्स ट्रिप रद्द कर चुके हैं
200 से ज्यादा चीनी डेलिगेट्स पहले ही अपनी ऑटो एक्सपो की ट्रिप कैंसिल कर चुके हैं। कोरोना वायरस की वजह से इस ऑटो एक्सपो में चीनी उपस्थिति ना के बराबर है, फिर भी लोग एहतियात बरत रहे हैं और मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। आम आदमी के ऑटो एक्सपो 7 फरवरी से 12 फरवरी तक खुला रहेगा।


ऑटो एक्सपो-2020 के पहले दिन भी यहां तमाम लोग मास्क पहने नजर आए। ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो-2020 आगंतुकों के लिहाज से एशिया के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल शो का 15वां संस्करण है।