फिरोजाबाद में एससी/एसटी एक्ट के फर्जी मुकदमों से सहमे ग्रामीण; लिखा- यह मकान व खेत बिकाऊ

फिरोजाबाद में एससी/एसटी एक्ट के फर्जी मुकदमों से सहमे ग्रामीण; लिखा- यह मकान व खेत बिकाऊ


फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक गांव के लोग पलायन करने को मजबूर हैं। गांव के लोगों के मुताबिक, उन पर एससी/एसटी एक्ट के फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। इससे अन्य जातियों के लोग गांव छोड़कर जा रहे हैं। गांव के करीब 10 लोगों ने अपने घर पर मकान और खेत बिकाऊ का बोर्ड लगा दिया है। मामला सुर्खियों में आया तो पुलिस अधिकारी गांव पहुंचे और ग्रामीणों को अन्याय नहीं होने का आश्वासन दिया।


14 लोगों को भेजा गया था जेल
मामला फिरोजाबाद जिले के नारखी के गोथुआ गांव का है। ग्रामीणों का कहना है कि, 27 जनवरी को बच्चों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इसके बाद अनुसूचित जाति के एक पक्ष ने गांव ही कई लोगों पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने और अन्य आरोप लगाकर उनके खिलाफ थाने में तहरीर दी।


ग्रामीणों ने कहा- एक साल पहले झूठे मुकदमे में 14 लोगों को जेल भिजवाया जा चुका है। एक बार फिर फर्जी मुकदमे दर्ज कराने की तैयारी है। तहरीर में उन्हीं बच्चों को निशाना बनाया जाता है, जो नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। इससे उनका भविष्य चौपट हो रहा है। मजबूरन गांव वालों ने अपने मकान के बाहर बेचने का बोर्ड लगाया। मामले की जानकारी पाकर सीओ अजय चौहान फोर्स के साथ गांव पहुंचे। पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि पूर्व में हुई कार्रवाईयों से लोगाें में डर है। इस दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि बिना जांच के यदि उन पर कार्रवाई हुई तो पलायन कर जाएंगे।


सभी के लिए कानून बराबर, किसी ने पलायन नहीं किया
सीओ अजय चौहान ने कहा- अभी तक किसी ने पलायन नहीं किया। कुछ मामले पहले हुए विवादों को लेकर दायर किए गए होंगे। मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनके साथ अन्याय नहीं होगा। क्योंकि कानून सभी के लिए समान है, चाहे उनकी जाति और धर्म कुछ भी हों।