पुलिस की थर्ड डिग्री से युवक की मौत; परिजन ने अस्पताल में हंगामा किया, दरोगा निलंबित

पुलिस की थर्ड डिग्री से युवक की मौत; परिजन ने अस्पताल में हंगामा किया, दरोगा निलंबित


ललितपुर। जिले में पूछताछ के बहाने एक युवक को कोतवाली लाकर जमकर पिटाई की गई, उसके बाद उसे छोड़ दिया। लेकिन, हालत बिगड़ गई। परिवारवालों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां मौत हो गई। परिवारवालों ने जिला अस्पताल में हंगामा शुरू किया तो जिलाधिकारी ने मैजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया। जिलाधिकारी ने परिजन को पट्टा और मकान आवंटित करने के साथ-साथ आर्थिक मदद दिलाए जाने का आश्वासन दिया।


पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा, पूर्व विधायक महरौनी फेरन लाल जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिजन को न्याय दिलाए जाने का आश्वासन दिया। सभी ने पुलिस अधीक्षक से पूरी कोतवाली के स्टाफ को बदलने के लिए मांग की। देर रात पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया।


ये है पूरा मामला
थाना नाराहट के कस्बा निवासी प्रभा ने बताया कि 17 फरवरी की रात 4 बजे उसके 35 वर्षीय पति देवेन्द्र कुशवाहा को सदर चौकी पुलिस ने पकड़ा था। भगवानदास ने बताया कि चौकी इंचार्ज अटल बिहारी, 2 कांस्टेबिल थाना नाराहट पहुंचकर उसके छोटे भाई देवेन्द्र को हवालात में बंदकर बेल्टों और लात-घूंसों से पीटा। जिसकी वजह से उसके भाई को चोटें आईं। कई घंटे तक उसका भाई हवालात में बेहोश पड़ा रहा। होश आने पर भाई ने बताया कि पुलिस वालों ने उसे बहुत मारा और किसी झूठे केस में फंसा सकते हैं, जबकि उसे किसी बात की जानकारी नहीं है। सीने में बहुत दर्द हो रहा है, इलाज की जरूरत है।



हालत बिगड़ते देख देवेन्द्र को जिला अस्पताल में दोपहर 1:50 बजे भर्ती कराया गया। लेकिन 3:40 पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर परिजनों ने पुलिस कर्मियों पर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार विजेता, क्षेत्राधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी सदर मौके पर पहुंचे, लेकिन परिजन नहीं माने। इसके बाद जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चौकी इंचार्ज सदर अटल बिहारी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी ने मैजिस्ट्रीयल जांच के निर्देश दिए हैं।


रिश्तेदार को भी पीटा, जांच के निर्देश


पत्नी प्रभा ने बताया कि मोहल्ला बड़ापुरा निवासी एक युवती को मालथौन निवासी एक युवक भगा ले गया। इस मामले में पुलिस उसके पति को जबरन उठा लायी थी। उसने यह भी बताया कि उसके भाई बड़ापुरा निवासी गोकुल पुत्र शंकर कुशवाहा को पुलिस कोतवाली उठाकर ले गयी थी, जहां पुलिस ने उसकी भी पट्टों से पिटाई की। वहीं उसके पति की मारपीट की गई, जिससे उसके पति की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने गोकुल का चिकित्सीय परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं।