राज्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, वार्ड में गंदगी देख हुए नाराज, बोले- सफाईकर्मी की संविदा खत्म करें

राज्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, वार्ड में गंदगी देख हुए नाराज, बोले- सफाईकर्मी की संविदा खत्म करें


आगरा। योगी सरकार में समाज कल्याण राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने सोमवार को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाएं तो अस्पताल प्रबंधन से संसाधनों की जानकारी हासिल की। लेकिन इस दौरान वार्ड में गंदगी देख उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और सफाईकर्मी की संविधा खत्म करने के निर्देश प्राचार्य को दिए। मंत्री का निरीक्षण पूर्व घोषित था, बावजूद इसके सफाई की पोल खुली तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था।


राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश आगरा छावनी विधान सभा से विधायक हैं और उन्होंने एसएन मेडिकल कालेज से ही एमबीबीएस किया था। सोमवार को वे मेडिकल कॉलेज पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने अभिलेखों की पड़ताल की। उसके बाद स्त्री रोग विभाग का निरीक्षण किया तो वहां मरीजों ने चिकित्सकीय सुविधाओं पर संतोष जताया। इस दौरान उन्होंने वार्ड के अंदर की गंदगी को अनदेखा किया।


इसके बाद मंत्री मेडिसिन विभाग में पहुंचे तो वहां उन्होंने गंभीर मरीजों की नब्ज खुद टटोली और डॉक्टरों से इलाज सम्बन्धी जानकारी ली। इसी दौरान जैसे ही वार्ड से होते हुए वो एलटी चतुर्थ वार्ड की तरफ जाने लगे तो उन्हें वहां कई जगह कूड़ा और अपशिष्ट पड़ा दिखाई दिया। जिस पर मंत्री भड़क गए। उन्होंने सफाईकर्मचारी और उनकी हेड को जमकर फटकार लगाई। प्राचार्य जेएस अनेजा को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए।