सात फेरे लेने के 12 घंटे में लड़की ने तोड़ दी शादी; दो साल पुराना था प्यार, लड़का बोला- तंग हूं पागलपन से
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दो साल तक प्रेम संबंधों के पलों को जीने वाली लड़की ने अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रेमी से शादी रचाई। लेकिन 12 घंटे के भीतर ही उसका ये रिश्ता बिखर गया। मामला हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे का है। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान लड़की को संदीप से प्यार से हो गया था, वह उसी के क्लास में पढ़ता था। पुलिस के अनुसार, जब इस प्रेम संबंध के बारें में लड़की के घर वालों को पता चली तो उस पर रिश्ते को तोड़ देने का दबाव डाला और संदीप पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मौदहा पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए संदीप को हिरासत में ले लिया। लेकिन लड़की के मन को यह बात व्यथित कर गई और उसने अपनी शिकायत वापस ले ली। शिकायत वापस लेने से परिजन नाराज हो गए और लड़की को घर से बाहर निकाल दिया।
अपने घर वालों के मुंह फेरने के बाद लड़की सीधे संदीप के घर गई। संदीप ने अपने रिश्तों की बात अपने परिजनों को बताई। जिस पर परिजनों ने दोनों को स्वीकार कर लिया। प्रेमी युगल के परिवार की मौजूदगी में सोमवार को एक मंदिर में शादी हुई। मंगलवार को लड़की का फिर से दिल बदल गया और उसने फैसला किया कि वह 12 घंटे पुरानी शादी को खत्म करना चाहती है।
संदीप ने भी लड़की की इच्छा पर सहमति जता दी। कहा- वह लड़की के अस्थिर मन से तंग आ चुका है। दंपति मौदहा कोतवाली गए और कहा कि वे अपनी शादी को समाप्त कर रहे हैं। संदीप ने कहा- "मैं उसके पागलपन से तंग आ चुका हूं। मैं उससे प्यार करता था, लेकिन वह नहीं जानता था कि वह क्या चाहती है? मुझे राहत मिली है कि मामला खत्म हो गया है। पुलिस ने लड़की के परिवार को बुलाया और उनके सुपुर्द कर दिया।