सड़क किनारे खड़े ट्रक में बस ने पीछे से मारी टक्कर; 3 यात्रियों की मौत, 7 जख्मी

सड़क किनारे खड़े ट्रक में बस ने पीछे से मारी टक्कर; 3 यात्रियों की मौत, 7 जख्मी


संभल। मुरादाबाद से मथुरा जा रही पीतल नगरी डिपो की रोडवेज बस सोमवार को संभल जिले के बनियाठेर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। इससे परिचालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि सात यात्री घायल हो गए। घायलों को शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।


जानकारी के अनुसार मथुरा जा रही रोडवेज बस जैसे ही मुरादाबाद-चन्दौसी मार्ग स्थित गांव रसूलपुर केली पास पहुंची तो सड़क के किनारे खड़े बजरी से भरे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में परिचालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। दूसरे की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। जबकि सात लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया।


सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल में बनियाठेर थाना के गांव रसूलपुर कैली में हुई बस दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।


उन्होंने दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा है कि उन्हें समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं।