सपा महासचिव राम गोपाल के पैर छूने पर पुलिस अफसर पर सख्ती, डीजीपी के आदेश पर लाइन हाजिर
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे समाजवादी पार्टी के महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव का पांव छूने वाले नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश सिंह यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उन पर यह कार्रवाई पुलिस आचरण नियमावली के उलंघन के आरोप में की गई है। राम गोपाल गोवर्धन में सियाराम दास बाबा के यहां होने वाले वार्षिक भंडारे में शामिल होने के लिए आए थे। सपा महासचिव के पांव छूने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई थी। पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की रिपोर्ट डीजीपी मुख्यालय को भेज दी है।
बीते 12 फरवरी को सपा महासचिव राम गोपाल यादव ने गोवर्धन में भंडारा कार्यक्रम के बाद अपनी ही पार्टी के एक नेता के निजी कार्यक्रम में भी शिरकत की थी। जहां सीओ राकेश सिंह यादव वर्दी में पहुंचे थे। वहां उन्होंने रामगोपाल के पांव छुए।
गुरुवार को लाइन हाजिर किया गया
तभी किसी ने उनकी फोटो खींच ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसका डीजीपी मुख्यालय ने संज्ञान लिया और कार्रवाई के निर्देश दिए। गुरुवार को सीओ को लाइन हाजिर कर दिया गया।
रामगोपाल मेरे गुरु: सीओ राकेश सिंह
वहीं, सीओ राकेश सिंह ने मामले में सफाई देते हुए बताया कि, सपा महासचिव रामगोपाल यादव उनके गुरु हैं। इसलिए उन्होंने पैर छुए।