सीसीटीवी पर काला पेंट स्प्रे कर एटीएम से 28 लाख की चोरी, पुलिस बोली- चोर छोड़ गए सबूत
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एटीएम से 28 लाख रूपए की चोरी मामला सामने आया है। एसबीआई के एटीएम बूथ का ताला तोड़कर भीतर घुसे चोरों ने सबसे पहले सीसीटीवी पर काले रंग का पेंट जैसा केमिकल स्प्रे किया और फिर कटर से एटीएम को काटकर रूपयों को समेटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर एसपी हेमराज मीणा मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।
यह मामला बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाने के दक्षिण दरवाजा पर लगे एसबीआई एटीएम का है। मंगलवार सुबह बैंक मैनेजर व स्टाफ ने देखा कि, एटीएम का ताला टूटा था। कर्मियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एसपी हेमराज मीणा, एएसपी पंकज, सीओ सिटी गिरीश कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
अधिकारियों ने मौके का परीक्षण किया तो पता चला कि, एटीएम में लगे सीसीटीवी पर पेंट स्प्रे किया गया था। इसके चलते अंदर की फुटेज नहीं मिल पायी। बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी में तीन लोग दिखाई पड़े। दो व्यक्ति एटीएम के अंदर जाते हुए और एक बाहर खड़ा दिखाई पड़ रहा है। चोरों के हाथों में दो बैग थे।
बैंक मैनेजर अमरनाथ ने बताया कि, सोमवार को एटीएम में कैश डाला गया था। रात आठ बजे एटीएम बंद किया गया। कुल 28 लाख रुपए चोरी हुए हैं। एसपी हेमराज मीणा ने कहा- चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल किया है। जल्द ही इस चोरी का खुलासा होगा।