शादी समारोह से वापस लौट रहे बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 3 दोस्तों की मौत
मथुरा। जिले के महावन थानाक्षेत्र में सोमवार देर रात बाइक सवार तीन युवकों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि पुलिस के मुताबिक परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
पुलिस ने बताया कि सोमवार रात थाना महावन क्षेत्र के अंतर्गत खानपुर बंदी चौराहे के मध्य एक मैरिज होम के समीप बाइक सवार तीन युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में लिया और हादसा करने वाला वाहन वहां से फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार, तीनों युवक थाना बलदेव क्षेत्र के अंतर्गत गांव हठकोली के रहने वाले कान्हा, सूर्या व शैलेंन्द्र शामिल हैं। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने में जुट गई है।