श्रीराम जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट के नाम पर अवैध वसूली कर रहे तीन व्यक्ति गिरफ्तार, प्रिंटेड रसीदें बरामद

श्रीराम जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट के नाम पर अवैध वसूली कर रहे तीन व्यक्ति गिरफ्तार, प्रिंटेड रसीदें बरामद


बलरामपुर। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को ट्रस्ट बनाने के लिए कहा है। ट्रस्ट का स्वरुप और इसमें कौन शामिल होगा? यह तय नहीं है। लेकिन जालसाजों ने अपना काम शुरू कर दिया है। बलरामपुर जिले में "श्री राम जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट संस्थान" के नाम पर उतरौला क्षेत्र में अवैध तरीके से चंदा इकट्ठा कर रहे 3 व्यक्तियों को हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने दबोचा है। कार्यकर्ताओं के मुताबिक तीनो नशे में धुत थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद तीनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने तीनों पर धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।



यह पूरा मामला उतरौला थाना क्षेत्र के चुंगी नाका के निकट का है। जहां तीन व्यक्ति श्री राम जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट संस्थान की रसीद व कंधे पर भगवा गमछा डाल कर लोगों से चंदा इकट्ठा कर रहे थे। लोगों को उन पर शक हुआ और हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वाहिनी कार्यकर्ताओं ने तीनों को दबोच लिया और उनके पास से संस्थान की प्रिंटेड रसीद व वसूले गए 1462 रुपए भी बरामद किए।


पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस पूछताछ के दौरान तीनों ने खुद के किसी भी सेवा संस्थान से जुड़े न होने की बात कबूल कर ली। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम मोहम्मद यासीन, विजय व रूद्र कुमार बताया है, जोकि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निकट बने काशीराम आवास कालोनी के रहने वाले हैं। हिन्दू युवा वाहिनी के तहसील प्रभारी दीपक चौधरी ने बताया कि तीनो व्यक्तियों के विरुद्ध कोतवाली उतरौला में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।


पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया- उतरौला क्षेत्र में 3 व्यक्तियों द्वारा श्रीराम जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट संस्थान प्रिंटेड रसीद काटकर अवैध तरीके से चंदा इकट्ठा किया जा रहा था। शिकायत मिली है। तीनों के विरुद्ध धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही।