तहसील के कथित कर्मचारी ने चपरासी को जूते से पीटा, मामले में अफसरों ने चुप्पी साधी

तहसील के कथित कर्मचारी ने चपरासी को जूते से पीटा, मामले में अफसरों ने चुप्पी साधी


हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मौदहा तहसील के एक कथित कर्मी ने किसी बात पर नाराज होकर चपरासी को जूते से पीट दिया। यह मामला तहसीलदार कक्ष के सामने का है। चपरासी ने भी हाथों में जूता ले रखा था, लेकिन वह वार नहीं कर सका। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मामले में कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।


जानकारी के अनुसार, जिले की मौदहा तहसील में ज्ञानेंद्र कुटार नाम का शख्स संग्रह कार्यालय में अपनी भाभी की जगह बाबू का काम देखता है। शनिवार को वह किसी बात पर बौखला गया और उसने चपरासी संतराम पर जूते बरसाने शुरू कर दिए। लोग तमाशबीन बनकर वीडियो बनाते रहे।


तहसीलदार कक्ष के सामने हुए इस जूताकांड का शोर 20 कदम की दूरी पर सीओ मौदहा के कार्यालय तक पहुंचा। यहां हर वक्त पुलिस रहती है। लेकिन किसी ने भी मारपीट को रोकने की कोशिश नहीं की। और तो और जिस कर्मचारी ने यह वीडियो बनाया उसकी आवाज सुनकर समझ में आता है कि वह इस मारपीट को रोकने के बजाय और उकसाने में लगा था।