टैंकर से टकराकर बाइक सवार मामा-भांजे की मौत
ललितपुर। झांसी-ललितपुर हाईवे पर सोमवार रात बाइक सवार मामा-भांजे रोड के किनारे खड़े टैंकर से टकरा गए। जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
थाना जाखलौन के पटोरा गांव निवासी राहुल चौबे (28) अपने भांजे 29 वर्षीय जीतू के साथ सोमवार रात 10 बजे बाइक से झांसी जा रहा था। जीतू झांसी में ग्राम बिजौली का रहने वाला था। लेकिन झांसी-ललितपुर राजमार्ग पर स्थित कस्बा बांसी के निकट सड़क किनारे खड़े गैस टैंकर से बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसके चलते दोनों घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने हाईवे की एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।
लेकिन डॉक्टरों ने जीतू को मृत घोषित कर दिया। वहीं, राहुल को झांसी रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई रोहित ने बताया कि, राहुल झांसी में एक कम्पनी में काम करता था। रात को उसके अधिकारी का फोन आया तो वह भांजे के साथ बाइक से झांसी जा रहा था। पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग ने बताया कि मृतको के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।