उधार दिए 4 हजार रुपए वापस नहीं देने पर मां-बेटे ने महिला को पीटा
ललितपुर। पैसों के लेनदेन को लेकर गुरुवार शाम को एक महिला ने अपने पुत्र के साथ मिलकर एक अन्य महिला को सरेबाजार पिटाई कर दी। अचानक मारपीट होते देख आसपास लोगों की भीड़ लग गई। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। महिला को पिटता देख कुछ लोगों ने बीचबचाव कर मामले को शांत करवाया।
बाजार से रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर स्थित कृष्णा सिनेमा के सामने एक महिला अपने पुत्र के साथ मिलकर एक दूसरी महिला की बेरहमी से चप्पलों से पीटने लगी। बाद में लोगों ने पूरे मामले की जानकारी कर दोनों महिलाओं को अलग किया। पिटने वाली महिला ने बताया कि वह नेहरू नगर की रहने वाली है। पीड़ित महिला ने 7 हजार रुपए उधार में लिए थे, जिसमें उसने 3 हजार रुपए लौटा दिए थे, लेकिन 4 हजार रुपए उसने नहीं दिए थे।